Uttar Pradesh Minister Laxmi Narayan appreciates Government Employee for tying his shoelaces during International Yoga Day. Now the video goes viral when Laxmi Narayan gets his shoelaces tied by a Government Employee. When asked about the situation, Laxmi Narayan called himself Lord Ram and the officer Bharat.
यूपी मंत्री लक्ष्मी नारायण को सरकारी अफसर ने जूता पहनाया जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगी आदित्यनाथ के मंत्री ने सरकारी अफसर को जूता पहनाने को बोला और इस मुद्दे पर जब नेताजी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने खुद को भगवान राम और अफसर को भरत बताया ।
#Laxminarayan #Shoelaces #Governmentemployee